nigamratejob-logo

Agniveer Recruitment 2023: सेना भर्ती रैली की मेरिट सूची हुई जारी, कार्यालय में रिपोर्ट करने की डेट जारी

अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. भर्ती की आगे की प्रक्रिया को बढाने को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने जरूरी सूचना दी है
 | 
सेना भर्ती रैली की मेरिट सूची हुई जारी, कार्यालय में रिपोर्ट करने की डेट जारी 

Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. भर्ती की आगे की प्रक्रिया को बढाने को लेकर सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने जरूरी सूचना दी है. उन्होंने बताया है कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जुलाई माह में आयोजित भर्ती रैली में मेडिकली फिट रहे अग्निवीर क्लर्क एवं स्टोर कीपर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है.

इंडियन आर्मी पोर्टल पर देखें अपना रोल नंबर

अभ्यर्थी अपना रोल नंबर इंडियन आर्मी पोर्टल से चेक कर सकते हैं. भर्ती रैली की मेरिट सूची में शामिल अग्निवीर अभ्यर्थियों को आगामी निर्देशों के लिए 7 अक्टूबर तक सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा.

अधिक जानकारी के लिए....

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01262- 253431 एवं 01262- 268568 के अलावा हेल्पलाइन नंबर 89013- 84498 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही, भारतीय सेना के पोर्टल join indianarmy.nic.in पर ही जा सकते हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी