nigamratejob-logo

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

 | 
agniveer recruitment,agniveer,agniveer recruitment 2023,agniveer bharti 2023,agniveer 2023 recruitment,agniveer recruitment shilong,agniveer recruitment process,army agniveer recruitment 2023,agniveer recruitment age limit,agniveer navy recruitment 2023,navy agniveer recruitment 2023,agniveer recruitment procedure,agniveer assam recruitment 2023,workforce agniveer recruitment,indian army agniveer recruitment,indian amry agniveer recruitment

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए ली गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें की   उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रिजल्ट  चेक कर सकते हैं। अग्निवीर कंप्यूटर  आधारित लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को शुरू और 26 अप्रैल को खत्म हुई थी।

अग्निवीर भर्ती के तहत पहली बार महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन मांगा गया था। वाराणसी सहित पूर्वांचल के 12 जिलों से 682 बेटियों ने आवेदन पत्र भरा था। इनमें से 240 बेटियों ने बाजी मारी है।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

कंप्यूटर आधारित परीक्षा

रैली स्थल पर ARO द्वारा भर्ती रैली शामिल होगी।


रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ये है प्रोसेस

  • इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Agniveer Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका Indian Army Agniveer Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी