nigamratejob-logo

Animal Husbandry Corporation Limited: सर्वेयर और सर्वेयर-इन-चार्ज के साढ़े तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

 | 
Animal Husbandry


Animal Husbandry Corporation Limited: 12 वीं पास युवाओं  के लिए नौकरी पाने का मौका है। भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने सर्वेयर और सर्वेयर-इन-चार्ज के पदों पर भर्ती निकाली है।

 वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तय पैटर्न में आखिरी तारीख के पहले अप्लाई कर दें। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 19 जून से शुरू हो चुके हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 है।


पदों का विवरण 

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 3,444 पदों पर भर्ती होगी।

 इनमें से 2870 पद सर्वेयर और 574 पद सर्वेयर-इन-चार्ज के हैं।

 उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए भारतीय पशुपालन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट bhartiyapashupalan.com पर जाना होगा।


ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

10 वीं और 12 वीं पास होना जरूरी है।


आयु सीमा 

21 से 40 साल के बीच।


क्या है एप्लीकेशन फीस

सर्वेयर : 826 रुपये

सर्वेयर-इन-चार्ज : 944 रुपये


क्या होगी सैलरी

सर्वेयर इन चार्ज : 24,000 रुपये

सर्वेयर : 20,000 रुपये

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

 जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 दोनों टेस्ट पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल होगा।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी