nigamratejob-logo

Apprentice Recruitment : डिप्लोमा होल्डर सहित 76 अप्रैंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु, पहले चेक कर लें पूरी डिटेल्स

नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है
 | 
इस ऑउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही सपना चौधरी, एक ही जगह टिकी है फैंस की निगाहे, देखें वीडियो 👇 https://nigamratejob.com/Viral/sapna-chaudhary-dance-video-sapna-chaudhary-looks-no-less/cid10579265.htm  हरियाणा की ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group 👇🏻 https://chat.whatsapp.com/C3hluduzUK4FNknTbNG0dQ

Apprentice Recruitment : नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, चंदा ने डिप्लोमा होल्डर,तकनीशियन प्रैंटिस के पदों पर भर्ती  के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांग हैं। 

उम्मीदवार म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट munitionsindia.co.in के माध्यम से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के जारी अधिसूचना देखें। 

पदों की संख्या : 76

पदों का विवरण 

ग्रेजुएट अप्रेंटिस (ग्रेजुएट इंजीनियर) : 6 पद
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (सामान्य स्ट्रीम): 40 पद
तकनीशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा होल्डर): 30 पद

ये है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / तकनीकी शिक्षा बोर्ड से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में अंतिम वर्ष की डिग्री या सामान्य स्ट्रीम में डिग्री और इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा होना चाहिए।

ये रहेगी सैलरी

जिन उम्मीदवारों का चयन स्टाइपेंड ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए होता है, उन्हें ₹9000/- प्रति माह और तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए ₹8000/- प्रति माह दिया जाएगा।

पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन डिग्री/डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की परीक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार इससे संबंधित डिटेल्स के लिए म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी