nigamratejob-logo

BHU Recruitment: प्रोफेसर सहित विभिन्न 307 पदों पर निकली भर्ती, क्या है एप्लीकेशन फीस, जानिए कब तक करें आवेदन

टीचिंग के क्षेत्र में नौकरी करने वालो के लिए मौका है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है।
 | 
sdhfcvb m tdthg dtyj dtyg j dtukdl fuilguilhiop;iokiyhrt

BHU Recruitment: टीचिंग के क्षेत्र में नौकरी करने वालो के लिए मौका है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है।  जिसमे जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएचयू में फैकल्टी के 307 पदों पर भर्ती करनी है  है। इस भर्ती के लिए आवेदन बीएचयू की वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

पदों का विवरण 

प्रोफेसर-85
एसोसिएट प्रोफेसर- 133
असिस्टेंट प्रोफेसर-89


क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

कम से कम 55 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। साथ ही नेट/एसईएलटी/एसईटी परीक्षा पास होना जरूरी है।


क्या है एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी : 1000 रुपये

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिलाएं और ट्रांसजेंडर : आवेदन फ्री
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी