nigamratejob-logo

BSF Answer Key: बीएसएफ कॉन्स्टेबल परीक्षा की आंसर-की जारी, जानिए कैसे करें आंसर-की पर ऑब्जेक्शन

जिन उम्मीदवारों ने कॉन्स्टेबल के लिए परीक्षा दी थी
 | 
बीएसएफ आंसर की,bsf tradesman answer key 2022,bsf tradesman answer key,bsf tradesman answer 2022,bsf answer key,bsf tradesman answer key 2023,bsf answer key aa gai,bsf tradesman exam answer key 2022,bsf tradesman answer key aa gai,bsf tradesman answer key download,bsf tradesman answer key kaise dekhe,bsf tradesman answer key update today,bsf tradesman answer key kab tak aayega,bsf hc answer key,bsf ro answer key,bsf tradesman answer key kaise check kare

BSF Answer Key: जिन उम्मीदवारों ने कॉन्स्टेबल के लिए परीक्षा दी थी उनके लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, बीएसएफ परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है।

इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार BSF Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं।

 इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2788 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं उम्मीदवार आंसर-की पर ऑब्जेक्शन के लिए ऑनलाइन ऑब्जेक्शन कर सकतें हैं। 

ऐसे चेक करें आंसर की

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Answer Key के लिंक पर जाएं।
अगले पेज पर Check Answer Key के लिंक पर जाएं।
अपने सेट के अनुसार आंसर-की चेक करें। इसका एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

उम्मीदवार आंसर की पर ऐसे करें ऑब्जेक्शन प्रोसेस

आंसर-की पर ऑब्जेक्शन ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर लिंक एक्टिव की जाएगी। आंसर-की पर प्राप्त ऑब्जेक्शन के आधार पर ही रिजल्ट जारी होगा।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी