IIT में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां जानिए योग्यता सहित पूरी डिटेल्स
जो उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रोफेसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दें कि IIT इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiti.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इन पदों पर 21 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बता दें कि इन भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 34 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी के डिग्री होनी चाहिए। वहीं कम से कम तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 32 साल होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की जानकारी आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के माध्यम से दे दी जाएगी।
यहां जाने कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiti.ac.in पर जाएं।
इसके बाद अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।
अब यहां संबंधित पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद मांगे गए डिटेल्स को दर्ज करें।
अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।