CET Group C: हरियाणा में ग्रुप-सी के सीईटी पास अभ्यर्थियों की होगी वेरीफिकेशन, ये रहेगा नियम
CET Group C: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से ग्रुप सी के लिए सीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों की वेरीफिकेशन की जाएगी। आयोग ने दो लाख से अधिक युवाओं की जांच के लिए प्रदेश की परिवार पहचान पत्र अथारिटी को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।
ग्रुप सी के लिए परीक्षा पास कर चुके दो लाख अभ्यर्थियों के परिवार की आय तथा घर में पहले से सरकारी नौकरी होने के संबंध में वेरीफिकेशन की जाएगी।
ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए सीईटी पास करीब दो लाख 11 हजार युवाओं ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड के आधार पर पांच अंकों की मांग की है। इनमें से दो लाख चार हजार ऐसे हैं, जिन्होंने इससे पहले परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होने का दावा करते हुए अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग की है।
आयोग ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिंगल बैंच के फैसले को आधार बनाते हुए अथारिटी को अभ्यर्थियों की वेरीफिकेशन करने के लिए पत्र लिखा है। अगली सुनवाई आगामी 3 अक्तूबर को होनी है। आयोग जल्द से जल्द ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करना चाहता है।