GAIL Gas Recruitment : सीनियर एसोसिएट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन के 5 दिन बाकी, चेक कर लें पूरी डिटेल्स
GAIL Gas Recruitment : सीनियर एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब उम्मीदवारों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल, 2023 तक हो गई है। गेल गैस (इंडिया) लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन के केवल 5 दिन बाकी रह गए हैं।
आपको बता दें की इस भर्ती अभियान के माध्यम से 120 पदों को भरा जाएगा। इससे पहले गेल गैस की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल 2023 को खत्म हो रही थी। लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
ये हैं वैकेंसी डिटेल्स
सीनियर एसोसिएट (तकनीकी) : 72 पद
सीनियर एसोसिएट (फायर एंड सेफ्टी) : 12 पद
सीनियर एसोसिएट (मार्केटिंग) : 6 पद
सीनियर एसोसिएट (वित्त और लेखा) : 6 पद
सीनियर एसोसिएट (कंपनी सचिव) : 2 पद
सीनियर एसोसिएट (मानव संसाधन) : 6 पद
जूनियर एसोसिएट : 16 पद
चयन उम्मीदवार की सैलरी
गेल गैस (इंडिया) लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट और जूनियर एसोसिएट के लिए 60,000/- रुपये प्रति माह और जूनियर एसोसिएट्स के लिए 40,000/- रुपये प्रति माह सैलरी है। इसमें सैलरी के अलावा एचआरए और अन्य भत्ते भी शामिल हैं।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट gailgas.com पर जाएं।
करियर पर जाएं और अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करें।
पोर्टल पर रजिस्टर करें और आवेदन करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।