nigamratejob-logo

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, चंडीगढ़ में होगी 293 JBT टीचर की भर्ती; यहां देखें पूरा शेड्यूल

 | 
शिक्षक

Chandigarh News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बंपर भर्ती करने की तैयारियां शुरू कर दी है। आठ साल बाद शिक्षा विभाग JBT के स्थायी पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है।

शिक्षा विभाग 293 पदों पर जेबीटी शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। 20 जुलाई, 2023 से अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 14 अगस्त, 2023 लास्ट डेट होगी। इसके अलावा TGT,  PGT और अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। 

शिक्षा विभाग कुल 769 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जिसकी प्रकिया जेबीटी के फॉर्म की उपलब्धता के साथ शुरू हो गई है। 20 जुलाई से शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर आवेदन शुरू हो जाएंगे।

इंटरव्यू नहीं होगा

20 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त, 2023 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और 17 अगस्त शुल्क भरने की आखिरी तारीख रहेगी। नियुक्ति ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट के आधार पर होगी। 150 अंकों के पेपर में चयनित होने के लिए 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। विभाग द्वारा 30 अगस्त को परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। 

आवेदन शुल्क

• सामान्य वर्ग - 1,000 रूपए
• एससी वर्ग - 500 रूपए
• PWD - कोई शुल्क नहीं

विभिन्न वर्गों में आवंटित पद

कुल पद - 293 

सामान्य (149 पद), ओबीसी (56 पद), एससी (59 पद), EWS (29 पद), ईएसएम (29 पद), पीडब्ल्यूडी (12 पद) 
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी