HBSE : हरियाणा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की एग्जाम डेट बदली, जानिए क्यों किया गया ये बदलाव
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं के ओपन एग्जाम अक्टूबर 2023 की तारीखों में बदलाव किया है।
Oct 10, 2023, 10:59 IST
| HBSE : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं के ओपन एग्जाम अक्टूबर 2023 की तारीखों में बदलाव किया है। बोर्ड ने 12वीं क्लास का भूगोल का एग्जाम शेड्यूल किया है, ये परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी।
10वीं क्लास का मैथ्स एग्जाम 19 अक्टूबर को होगा। बोर्ड ने तारीखों में बदलाव की वजह राज्य में 20 अक्टूबर को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) Group D का होना बताया है।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के उन छात्रों के लिए अक्टूबर की परीक्षा आयोजित कर रहा है, जिन्होंने री-अपीयर, कम्पार्टमेंट, एडिशनल और इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन किया है।
बता दें कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं।