Haryana CET Recruitment: हरियाणा में CET के माध्यम होने वाली भर्ती में मिलेगा दिव्यांगों को पूरा कोटा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए HSSC ने उठाया यह कदम, जानें पूरा मामला
Haryana CET Recruitment:हरियाणा में CET के माध्यम होने वाली भर्ती में अब दिव्यांगों को पूरा कोटा दिया जाएगा।
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने इस बार प्रदेश में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) भर्ती में दिव्यांग प्रमाण पत्र के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
इस बार आयोग द्वारा दिव्यांगों के प्रमाण पत्रों की री-असेसमेंट की जाएगी।
इसके बाद अगर दिव्यांग प्रमाण पत्र में कोई कमी छोड़ दी जाती है तो उसकी अपील पंचकूला मुख्यालय में कर सकते हैं, जहां 3 डॉक्टरों का पैनल फिर से उसका री-असेसमेंट करेगा।
अब दिव्यांगों को मिलेगा पूरा लाभ
प्रदेश में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्ती में CET के माध्यम से होने वाली भर्ती में दिव्यांगों को पूरा कोटा मिलने वाला है।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है कि सरकार का प्रयास है, दिव्यांगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जाए।
हरियाणा सरकार दिव्यांगों को नौकरी में उनका बैकलॉग प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें काफी लंबे समय से वंचित रखा गया है।
हाल ही में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने CET का विस्तृत रिजल्ट जारी किया था जिसमे कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने आर्थिक सामाजिक आधार के अंक वापस लिए थे, लेकिन इन्हें फिर से रिजल्ट में जोड़ दिया गया है।
इन गलतियों को सुधारने के लिए आयोग द्वारा अब सबको मौका मिलेगा।
इन दिनों प्रदेश में ग्रुप-सी के 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें एक्स सर्विसमैन और EWS श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है, जबकि आर्थिक सामाजिक आधार के अंक छोड़ने वाले कुछ अभ्यर्थियों के रिजल्ट में अंकों को ऐड किया गया है।
ग्रुप वाइज कट ऑफ होगा जारी
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि रिजल्ट बड़ी सावधानी और गंभीरता के साथ रिलीज़ किया गया है।
आवेदन करते कैंडिडेट्स ने गलतियां की हुई हैं, जिसके कारण रिजल्ट में कुछ दिक्कतें हैं।
ठीक करने के लिए उनको समय दिया जाएगा।
खामियां ठीक करने के बाद ग्रुप वाइज कट ऑफ भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।