nigamratejob-logo

Haryana Group D CET: हरियाणा में इसी महीने खुलेगा CET ग्रुप D के लिए पोर्टल, यहां देखे सबसे पहले

 | 
haryana cet group d current affairs,current affairs for haryana cet group d,haryana exams by exampur,hssc cet group d haryana gk,haryana gk,haryana gk for cet exam,haryana cet gk gs,haryana cet gk questions,haryana current affairs 2023,haryana current affairs,haryana current affairs today,haryana gk current affairs,haryana cet mains gk,current affairs for haryana cet,haryana cet group d,current affairs for haryana cet exam,hssc cet group d

Haryana Group D CET: हरियाणा में विभिन्न बोर्डों, निगमों और विभागों में ग्रुप C और D पदों पर भर्तियां की जानी है. यह सभी भर्तियां कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET के माध्यम से कराई जानी है. ग्रुप सी के लिए सीईटी का आयोजन हो चुका है और ग्रुप सी के लिए अब उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) से गुजरना होगा.

Group D का CET भी आयोजित होना है. लेकिन इसके पहले उन्होंने दोबारा को अवसर दिया जाएगा जिन्होंने Registration नहीं करवाया है. ग्रुप-डी के लिए होने वाली भर्ती को लेकर Portal तैयार हो चुका है. इसी महीने पोर्टल खुलेगा और युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे.


जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है, उनको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है. जिन युवाओं को Correction करनी है, वे पोर्टल खुलने पर कर पाएंगे. ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही Apply कर चुके है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने संभावना जताई है कि 50 हजार से ज्यादा और युवा पंजीकरण (Registration) करा सकते हैं. प्रदेश में ग्रुप-डी के लिए सीईटी अगस्त-सितंबर में आयोजित होना है. इससे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप-सी की भर्ती प्रक्रिया के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा.


इसके लिए मई में ही नया शेड्यूल तैयार किया जाएगा. ग्रुप सी की स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 5 मई तक का समय दिया गया है. ग्रुप-सी के लिए June में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जिन केंद्रों की Detail हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जिलों से मांगी थी, वह पहुंच चुकी है.

अब Centers की डिटेल आने के बाद किस जिले में कितने युवाओं के सेंटर बनेंगे, यह Schedule तैयार किया जा रहा है. 6 जिलों में परीक्षा के बाद युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी