Haryana HKRN Recruitment : हरियाणा के सिरसा में इस जगह HKRN के तहत होगी भर्ती, इस खबर में पढें सारी जानकारी
Haryana HKRN Recruitment : हरियाणा के सिरसा की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती के लिए राज्य सरकार ने हामी भर दी है. ऐसे में विवि प्रशासन शीघ्र ही कार्यकारी परिषद की बैठक बुलाकर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगा. सीडीएलयू में 83 पदों पर गैर शिक्षक कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा. इनमें से रेगुलर तौर पर 38 और HKRN के माध्यम से 45 पदों पर भर्ती की जाएगी. विवि प्रशासन की माने तो गैर शिक्षक कर्मचारियों की कमी के चलते काम प्रभावित हो रहा है.
नियमित पद
परीक्षा नियंत्रक अकाउंटेंट
लैब टैक्निशियन
प्रोग्रामर
डिप्टी सुपरिटेंडेंट
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट
असिस्टेंट
क्लर्क
सेनेटरी इंस्पेक्टर लैब अटेंडेंट
चपरासी
माली
कौशल रोजगार निगम के तहत होने वाली भर्ती
सुपरवाइजर
कंप्यूटर असिस्टेंट
डिस्पेंसरी अटेंडेंट
क्लर्क
ड्राइवर
चौकीदार
कुक
माली
चपरासी
कुल सचिव आरके बंसल ने दी जानकारी
CDLU के कुल सचिव आरके बंसल के अनुसार सरकार से विवि में गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों पर भर्ती को लेकर अनुमति मिल गई है. नियमित रूप और हरियाणा कौशल रोजगार निगम दोनों के अंतर्गत हम कर्मचारियों की भर्ती करते है. इसको लेकर जल्द ही कार्यकारी परिषद की बैठक आमंत्रित की जाएगी. इन भर्ती की अनुमति मिलने से विवि प्रशासन प्रबंधन स्तर पर शक्तिशाली बनेगा.