Haryana News: हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती का रिजल्ट जारी, 2 दिन में 11 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने देर रात ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल खदरी के मुताबिक, ग्रुप-डी में 10,997 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
हरियाणा सरकार दो दिन में सभी चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी ज्वाइन कराएगी। पहले चरण में आर्थिक और सामाजिक अंक जोड़े बिना मेरिट वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है.
आर्थिक और सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद बाकी पदों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आप नतीजे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://hssc.gov.in/ पर देख सकते हैं।
लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई महीने में होने की संभावना है. ऐसे में आचार संहिता लागू होने से पहले हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद संस्थानों को खुला रखने और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं।