nigamratejob-logo

Haryana News: HSSC ने ग्रुप C अभ्यर्थियों को दिया एक और मौका, इस तारीख तक वापस ले सकते हैं सामाजिक- आर्थिक अंक लेने का दावा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है।
 | 
HSSC has given another chance to Group C candidates, till this date they can withdraw the claim of taking socio-economic marks

Haryana News: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। दरअसल, जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक-आर्थिक अंक लेने का दावा किया है वह 29 जुलाई तक किए गए अपने गलत दावे को वापस ले सकते हैं। 

इसके बाद आयोग इन दावों की जांच कराएगा। यदि जांच में दावा गलत पाया जाता है तो उसकी सिलेक्शन रद्द कर दी जाएगी। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी आयोग अभ्यर्थियों के दावों की जांच कराएगा।

5 जिलों में स्क्रीनिंग टेस्ट

ग्रुप C की 32 हजार से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती के लिए अब 5 जिलों में स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन होगा। पहले यह चार जिलों करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकूला और हिसार में रखा गया था लेकिन अब इसमें पानीपत जिले को भी शामिल किया गया है। चेयरमैन भोपाल खदरी ने बताया कि पानीपत में लगभग 6 हजार अभ्यर्थी स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होंगे।

जिलों के DC को आयोग ने भेजा लेटर

HSSC चेयरमैन ने बताया कि जिन जिलों में 5 व 6 अगस्त को स्क्रीनिंग टेस्ट होना है उन जिलों के DC के साथ ही डीजीपी, मुख्य सचिव, सीआईडी चीफ को लेटर लिखा गया है।

आयोग की तरफ से मांग की गई है कि टेस्ट के दौरान परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएं, जिससे शांति पूर्ण तरीके से परीक्षा का आयोजन हो सकें।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी