Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज सिरसा में आई भर्ती, दसवीं पास करें आवेदन
Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो में दसवीं पास के लिए अप्रेटिंस के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां पर 43 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिनकी लास्ट तारीख 12 मार्च है।
Total Posts available: 43
10th Pass with ITI in Related Trade
Name Of Post Number Of Posts
Motor Mechanic 13
Diesel Mechanic 12
Painter 02
Carpenter 03
Welder 01
Electrician 10
Copa 01
Turner 01
आवेदन करने की शुरू तिथि: 01 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 मार्च 2023 (सांय 5:00 बजे)
Education Qualification
आवेदक 50% अंकों सहित दसवीं पास या संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होने चाहिए.
Application Fee
किसी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Age Limit
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु व अधिकतम आयु जानने के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.
Vacancy Details
डीजल मैकेनिक: 12
MMV: 13
इलेक्ट्रीशियन: 10
वेल्डर: 01
कारपेंटर: 03
COPA: 01
Painter (General): 02
Turner: 01
How to Apply
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें.
पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें.
अपनी मूलभूत जानकारी भरें.
शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें.
अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें.
Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा.
मेरिट लिस्ट
दस्तावेज सत्यापन
नोट: अभ्यर्थियों/ उम्मीदवारों से विनम्र निवेदन है कि भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारिक विज्ञापन जरुर देखें.