Haryana Roadways Vacancy: हरियाणा रोडवेज में निकली भर्ती, इन आसान स्टेप से जल्दी से करें अप्लाई
बता दें योग्य उम्मीदवार 13 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट Apprenticeshipindia.Gov.In पर जाकर
अप्लाई कर सकते हैं। चलिए आईये जानते है भर्ती से जुडी सभी जानकारी ....
अप्लाई करने की तिथि
फॉर्म प्रारंभ होने की तिथि 03 अक्टूबर 2023
फॉर्म की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023
कैथल रोडवेज अपरेंटिस रिक्ति
संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
व्यापार का नाम पोस्ट
बढ़ई 03
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 05
डीजल मैकेनिक 02
स्टेनो टाइपिस्ट 01
इलेक्ट्रीशियन 08
एमएमवी 03
फिटर 06
भर्ती संगठन हरियाणा रोडवेज (कैथल)
पद का नाम अपरेंटिस
कुल पोस्ट 28
नौकरी स्थान कैथल
ऐसे करें अप्लाई
आईटीआई अप्रेंटिस भर्ती के लिए Www.Appreticeshipindia.Org अप्रेंटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन या फिर लॉगिन कर आईटीआई रोडवेज अप्रेंटिस फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं।
आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद व सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स (पहचान पत्र , एजुकेशन सर्टिफिकेट , साइन और फोटो) आदि अपलोड करने होंगे।
जानकारी चैक करने के बाद फाइनल सबमिट कर दें और प्रिंट आउट अवश्य लें।