nigamratejob-logo

HKRN Jobs: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की बल्ले बल्ले, अब विदेश में मिलेगी नौकरी, जाने क्या है योजना

 | 
HKRN Jobs: हरियाणा के युवाओं को मिलेगी विदेश में नौकरी, मिलेगी 50 हजार सैलरी, जाने क्या है योजना,HKRN Jobs: Youth of Haryana will get job abroad, will get 50 thousand salary, know what is the scheme,"HKRN New Bharti 2023, हरियाणा कौशल रोजगार निगम, मिलेगी 50,000 सैलरी, योग्यता 5वीं पास,hkrn bharti,hkrn vacnacy ,hkrn new bharti,hkrn new vacancy,hkrn jobs,sarkari noukri,sarkari jobs,sarkari bharti,sarkari

Nigam Rate Job, New Delhi : हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए कई अहम कदम उठा रही है। सीएम मनोहर लाल (Haryana CM ) ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए HKRN Portal ओपन किया है। जिसके माध्यम से हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

50000 तक मिलेगा वेतन 

बेरोजगार युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल मुख्यमंत्री ने कहा की विदेशो में हम रोजगार उपलब्ध करवायेगे इसके लिए विदेशो में प्लेसमेंट सेल बनाया गया है। सरकार ने कहा की इसमे युवाओं को 50000 तक का वेतन दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री मनोहर ने यह भी कहा कि सरकार ने जरूरतमंद परिवारों के भले के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में PPP योजना की तारीफ की और अन्य राज्यों को कहा कि हरियाणा का परिवार पहचान पत्र योजना की स्टडी करें।

उद्योगपति करा सकते हैं पंजीकरण 

CM ने कहा की यह जो पोर्टल खोला गया है उस पर उद्योगपति पंजीकरण करा सकते हैं और मैनपावर की मांग भेज सकते हैं। रोजगार योग्य उम्मीदवार भी स्वयं को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि HKRN SHORTLIST किए गए उम्मीदवारों को ही उद्योगपतियो को देगा।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी