nigamratejob-logo

HSSC CET Mains Exam: हरियाणा के 12225 युवाओं ने कर दी है बड़ी गलती, लेकिन घबराइए नहीं, फिर से खुलेगा पोर्टल

HSSC CET Mains Exam: हरियाणा कर्मचारी  चयन आयोग में ग्रुप सी के 32000 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में प्रेफरेंस देने का शुक्रवार आखिरी दिन रहा।
 | 
b

HSSC CET Mains Exam: हरियाणा कर्मचारी  चयन आयोग में ग्रुप सी के 32000 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया में प्रेफरेंस देने का शुक्रवार आखिरी दिन रहा।
अब तक करीब सवा तीन लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने प्रेफरेंस दी है 
दरअसल 3.37 लाख युवाओं ने ग्रुप सी की परीक्षा CET पास की थी, 
इनमें से 12225 उम्मीदवारों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से संपर्क कर बताया है कि जब उन्होंने अपनी प्रेफरेंस दी तो कई तरह की कमियां रह गई 
इसलिए इन कमियों को दूर किया जाए 
वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रेफरेंस देने के लिए 5 मई को आखिरी तारीख तय की थी 
इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि किसी भी युवा को नौकरी में आवेदन से वंचित नहीं रखा जाएगा 
जिस भी आवेदक ने किसी भी कारण से तकनीकी गड़बड़ी फार्म भरने में की है उसको अपडेशन का मौका दिया जाएगा 
आयोग के पास शनिवार को पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी 
इसके बाद 1 दिन के लिए पोर्टल बंद किया जाएगा 
फिर पोर्टल में आवेदन के समय किसी भी युवा को कोई तकनीकी दिक्कत आई है उसे दूर किया जाएगा 
फिर 7 दिन के लिए पोर्टल खोला जाएगा ताकि जिन भी युवाओं को अपनी डिटेल अपडेट करनी है वह कर सकेंगे 
अब तक आयोग के पास ऐसे 12225 युवाओं ने संपर्क किया है और अपनी डिटेल अपडेट करने के लिए कहा है युवाओं को इस बारे में अवगत कराया जाएगा 

आपको बता दें कि यह सारी जांच होने के बाद ही परीक्षा का शेड्यूल तैयार होगा 
आयोग इस बार यह परीक्षा करनाल कुरुक्षेत्र और पानीपत के सेंटरों पर लिए जाने की तैयारी चल रही है

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी