nigamratejob-logo

HSSC Group D Bharti: हरियाणा में ग्रुप डी के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, रहने की होगी फ्री व्यवस्था, ये हैं मोबाइल नंबर

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा समूह "डी" पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। 
 | 
हरियाणा में ग्रुप डी के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, रहने की होगी फ्री व्यवस्था, ये हैं मोबाइल नंबर

HSSC Group D Bharti Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा समूह "डी" पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। 

छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों के पास रुकने की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिसकी व्यवस्था संस्था डॉक्टर आंबेडकर सोसायटी बैंक कॉलोनी, भिवानी में डी ग्रुप परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए अंबेडकर भवन में निशुल्क रात्रि ठहराव की व्यवस्था करेगी।

रात्रि ठहराव की व्यवस्था के लिए संयोजक मास्टर सुनील गोलपुरिया, परमानंद ग्रेवाल ने बताया कि परीक्षार्थी को रात्रि ठहराव के दौरान अपना एडमिट कार्ड संस्था को एक दिन पहले व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा भेजना होगा।

साथ ही, महिला परीक्षा परीक्षार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी अपना आधार कार्ड दिखाकर रात्रि ठहराव करने की अनुमति है। इस बार, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रात्रि ठहराव की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की सुविधा से बचने के लिए परीक्षार्थी 9315513377, 9812913519, 9992095617 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं।

सीईटी प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध किए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी