nigamratejob-logo

HSSC Job News: हरियाणा में ग्रुप-C कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, गलतियां सुधारने के लिए 2 दिन, पढें पूरी खबर

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने प्रेफरेंस भरने वाले 1.54 लाख कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है। आयोग ने इन उम्मीदवारों को गलतियां सुधारने के लिए 2 दिन का टाइम दिया है।
 | 
हरियाणा में ग्रुप-C कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, गलतियां सुधारने के लिए 2 दिन, पढें पूरी खबर

HSSC Job News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने प्रेफरेंस भरने वाले 1.54 लाख कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है। आयोग ने इन उम्मीदवारों को गलतियां सुधारने के लिए 2 दिन का टाइम दिया है। वह अब लॉग इन कर अपना प्रिंट ले सकेंगे। अब उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी दिखाई देगी। वह प्रिंट लेकर उस पर सिग्नेचर कर दोबारा अपलोड कर सकते हैं।

प्रिंट लेकर दोबारा पेपर को अपलोड करें

अच्छी बात यह है कि जिन कैंडिडेट्स के सिग्नेचर रह गए थे वह भी प्रिंट लेकर दोबारा पेपर को अपलोड कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों ने प्रेफरेंस भरा है उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। केवल प्रिंट लेकर सिग्नेचर ही अपलोड हो पाएंगे।

25 सितंबर को खुला था लिंक

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रेफरेंस भरवाने के लिए 25 सितंबर को लिंक ओपन किया गया था। प्रेफरेंस भरने के लिए आयोग के द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसका ट्रायल आयोग पहले ही कर चुका है। ट्रायल के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं, आयोग की ओर से दावा किया गया था कि उन कमियों को दूर कर लिया गया है। हरियाणा में ग्रुप-C के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती को लेकर ये प्रेफरेंस भरी जानी थी।

7978 ने नहीं भर पाया था पूरा फॉर्म

ग्रुप सी की भर्ती के लिए प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया का लिंक आयोग ने 2 अक्टूबर को बंद करा दिया था। इस दौरान 154944 कैंडिडेट ने ही प्रेफरेंस भर पाई थी। इनमें 7978 ऐसे भी उम्मीदवार थे जिन्होंने अपना पूरा फॉर्म नहीं भरा था। कुछ कैंडिडेट ने पुराने आवेदन के समय का प्रिंट लेकर अपलोड कर दिया था। कुछ ने बिना सिग्नेचर के ही पेपर अपलोड कर दिया था।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी