nigamratejob-logo

इस दिन जारी होगा HSSC TGT भर्ती परीक्षा का परिणाम, 7471 पदों के लिए 30727 ने दी परीक्षा, देखें रिजल्ट की डेट

 | 
HSSC TGT Recruitment Result

HSSC TGT Result : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की TGT भर्ती के लिए अब नया अपडेट आ गया है। दरअसल 7,471 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद अब सबकों रिजल्ट का इंतजार है। 

आपको बता दें कि 29, 30 अप्रैल और 13-14 मई को हुई लिखित परीक्षा के बाद अब आयोग ने राहत की सांस ली है। इन पदों के लिए कुल 30,727 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है जबकि इन पदों के लिए कुल 36,873 ने आवेदन भेजे थे. ऐसे में कुल अभ्यर्थियों में से 83.33 अभ्यर्थियों ने ही लिखित परीक्षा दी. 

वहीं अब आयोग का दावा है कि 15 जून तक लिखित परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 29-30 अप्रैल को हुई अलग- अलग विषयों की परीक्षा के लिए 24,330 आवेदकों को रोल नंबर जारी किया गया था. इनमें से 19738 ने लिखित परीक्षा दी. 

13 मई को मेवात कैडर के लिए सोशल स्टडीज की परीक्षा

इसके बाद, 13 मई को मेवात कैडर के लिए सोशल स्टडीज की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 2,608 में से 2084 लिखित परीक्षा में शामिल हुए.14 मई को अंग्रेजी विषय के लिए 9,343 में से 8,475 और शाम के सत्र में हुई आर्ट्स विषय की लिखित परीक्षा में 592 में से 530 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए. 

इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा शांति से संपन्न हुई है. अब आयोग की कोशिश है कि 15 जून तक परिणाम जारी कर दिया जाए.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी