nigamratejob-logo

IBPS Recruitment : आईबीपीएस क्लर्क पीओ पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए 5 दिन, यहां जान लें पूरी डिटेल्स

 | 
IBPS Recruitment : आईबीपीएस क्लर्क पीओ पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन के लिए 5 दिन, यहां जान लें पूरी डिटेल्स

IBPS Recruitment : बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए एक और खुशखबरी आई है। IBPS ने आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपी आरआरबी XII के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज यानि 1 जून से शुरू  हो गए हैं। जो  तारीख 21 जून 2023 तक जारी रहेंगे। 

पदों में आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के जरिए बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I

 (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) और ऑफिस स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) के पदों पर रीजनल ग्रामीण बैंकों में भर्तियां होंगी।

पदों के लिए नवंबर में होंगे इंटरव्यू

ऑफिस असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा दो फेज में होगी।

जबकि स्केल-2 (मैनेजर) और स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) पद पर भर्ती के लिए एक ही परीक्षा होगी।

 आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा 5, 6, 12, 13 और 19 अगस्त 2023 को होगी।

जबकि स्केल 2 और स्केल 3 परीक्षा 10 सितंबर 2023 को होगी।

 ग्रुप ए ऑफिसर्स (स्केल-1, स्केल-2 और स्केल-3) पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नवंबर 2023 में होगा।


ये मिलेगी  सैलरी

क्लर्क : 15,000 -20,000/
ऑफिसर स्केल-I : Rs. 29,000 – 30,000/
ऑफिसर स्केल-II : 33,000-39,000/
ऑफिसर स्केल-III : Rs. 38,000 -44,000/-

क्या है अप्लीकेशन फीस

एससी/एसटी/PWBD – 175 रुपये
अन्य कैटेगरी – 850 रुपये

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी