IIT Recruitment; तकनीकी अधिकारी सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जाने क्या है योग्यता, कब तक कर सकतें हैं आवेदन

IIT Recruitment; नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी दिल्ली) द्वारा तकनीकी अधिकारी,तकनीकी सहायक सहित विभिन्न नॉन-एकेडेमिक पदों के लिए भर्ती निकाली है।
जिसके लिए संस्थान द्वारा 25 मार्च 2023 को जारी भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा इन 66 पदों को भरा जाएगा। पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित है।
पदों की संख्या-66
आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 मार्च 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 12 मई 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर सुपरिटेंडेंट (हॉस्पिटैलिटी) पदों के लिए उम्मीदवारों को होटल मैनेजमेंट में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही सम्बन्धित कार्य में 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है। टेक्निकल ऑफिसर के लिए साइंस या इंजीनियरिंग विषयों और न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा 2/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
ये है एप्लीकेशन फीस
ग्रुप A : 500 रुपये
ग्रुप B, C : 200 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना है।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, home.iitd.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। फिर ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं