Indain Army Bhrti: Indain Army के एडमिट कार्ड हुए जारी, हरियाणा के इन जगहों पर होगी परीक्षाएं
Indain Army Bhrti: हरियाणा में सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सेना भर्ती कार्यालय रोहतक के निदेशक दीपक कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल से 4 मई तक विभिन्न स्थानों पर परीक्षाएं होंगी. परीक्षा आईओएन डिजिटल जोन आईडीजी- 1 जीटी करनाल रोड नई दिल्ली, आईओएन डिजिटल जोन आईडीजी- 2 जीटी करनाल रोड नई दिल्ली, आईओएन डिजिटल जोन फरीदाबाद हरियाणा, सेंट एंड्रयूज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गुरुग्राम हरियाणा, वेब इंफोटेक टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड की परीक्षाएं नई दिल्ली में होंगी।
इन केंद्रों पर परीक्षा भी होगी
इसके अलावा, आरके डिजिटल कंप्यूटर सेंटर नई दिल्ली, वीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद हरियाणा, आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड चंडीगढ़, आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड शाहपुर अंबाला कैंट हरियाणा, ओम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जुगलन हिसार हरियाणा, सुमित धारीवाल मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस चौधरीवास हिसार हरियाणा है। परीक्षा केंद्रों में भी शामिल है।