nigamratejob-logo

India News: केंद्र सरकार के सामने सेना ने रखी 50% अग्निवीर परमानेंट करने की मांग, ये है बड़ी वजह

अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है। सेना चाहती है
 | 
केंद्र सरकार के सामने सेना ने रखी 50% अग्निवीर परमानेंट करने की मांग

India News: अग्निपथ योजना के तहत इंडियन आर्मी ने केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रखी है। सेना चाहती है कि अग्निवीरों में से चार साल बाद करीब 50 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट किया जाए। हालांकि अभी अग्निपथ योजना के तहत नियम है कि चार साल बाद अधिकतम 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही परमानेंट सैनिक बनने का विकल्प दिया जाएगा।

सेना ने इस संबंध में सरकार के सामने अपनी मांग रखी है। सूत्रों के मुताबिक पहले भी इस संबंध में फाइल आगे बढ़ाई गई थी लेकिन सेना की यह मांग ठुकरा दी गई। अब फिर सेना यह मामला आगे बढ़ा रही है।

हर बैच से 50% अग्निवीर हो परमानेंट

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने मांग की है कि अग्निवीरों के हर बैच में से करीब 50 प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट किया जाए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पहले जब सैनिकों की भर्ती होती थी, उसमें जो स्टैंडर्ड रखे गए थे वहीं स्टैंडर्ड अग्निवीरी के लिए भी हैं। हम क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं कर रहे हैं।

पचास प्रतिशत अग्निवीरों को परमानेंट करने के अलावा सेना ने सरकार के सामने यह प्रस्ताव भी रखा है कि अग्निवीरों की भर्ती तेजी से की जाए। यानी एक साल में भर्ती के लिए जो नंबर तय किया गया है उसे बढ़ाया जाए ताकि सेना में सैनिको की कमी जल्दी पूरी हो सके।

कोरोना की वजह से अटकी भर्ती

कोरोना काल के दौरान इंडियन आर्मी में दो साल तक नई भर्ती नहीं हुई थी। जबकि उससे पहले हर साल करीब 80 हजार सैनिकों की भर्ती होती थी। इससे सेना से रिटायर होने वाले और सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों की संख्या में बैलेंस बना रहता था।

पिछले साल जब अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की गई तो पहले साल 40 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। इसके बाद धीरे- धीरे यह नंबर बढ़ाया जाना है और साल 2026 तक कुल 1 लाख 75 हजार अग्निवीरों की भर्ती सेना में होनी है। जबकि अभी ही सेना में करीब डेढ़ लाख सैनिकों की कमी है और हर साल सैनिक रिटायर भी हो रहे हैं।

टेक्निकल भर्ती में अधिकतम उम्र 23 साल

सेना अग्निवीरों की टेक्निकल भर्ती में अधिकतम उम्र 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने पर भी विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सेना इसमें आईटीआई और टेक्निकल कोर्स किए हुए युवाओं को भर्ती कर रही है और उम्र सीमा 21 साल होने से ज्यादा विकल्प नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए इसे बढ़ाया जा सकता है। अग्निपथ योजना से पहले भी जब सैनिक टेक्निकल में भर्ती होती थी तब अधिकतम उम्र सीमा 23 साल थी। लेकिन अग्निपथ योजना में इसे घटा दिया गया था।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी