nigamratejob-logo

Issue of Admit Card: ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कब हैं परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  पुडुचेरी के  जिपमेर में ग्रुप बी और सी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए फार्म भरा था
 | 
पुडुचेरी के जिपमेर BHARTI,way to success,sonu ahlawat,jipmer recruitment 2023,jipmer 80 various post vacancy 2023,jipmer junior administrative assistant recruitment 2023,jipmer new vacancy 2023,what is jipmer,what is jipmer vacancy 2023,jipmer online form,jipmer various post vacancy 2023,jipmer junior administrative assistant exam centers,jipmer junior administrative assistant full details,jipmer junior administrative assistant exam syllabus

Issue of Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  पुडुचेरी के  जिपमेर में ग्रुप बी और सी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए फार्म भरा था उनकी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल को होगा। 

दो अप्रैल को होगी परीक्षा
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की ग्रुप बी और सी के लिए भर्ती परीक्षा दो अप्रैल को तीन पारियों में आयोजित होने वाली है। पहली पारी की परीक्षा सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक और 3.30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
 
कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा 

JIPMER भर्ती अभियान कुल 69 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 14 रिक्तियां ग्रुप बी पदों के लिए हैं और 55 रिक्तियां ग्रुप सी पदों के लिए हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और यदि पद के लिए जरूरी रहा तो स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं।
जॉब्स टैब के तहत “Recruitment of Various Group B & C Posts JIPMER-Puducherry” पर क्लिक करें।
अब डाउनलोड हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें।
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
जिपमेर हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी