JEE Main Exam: जेईई मेन परीक्षा कल से, जानें उम्मीदवारों के लिए क्या रहेगी गाइडलाइन्स

JEE Main Exam: जेईई मेन की परीक्षा यानी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कल से शुरु हो रही है। जिसके लिए उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा जारी कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स का पता होना आवश्यक है।
इन नियमो का पालन न करने वालों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
ये हैं एग्जाम सेंटर के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक ऑफिशियल फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी या फिर पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा। तय समय पर एग्जाम सेंटर पर नहीं पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये हैं एग्जाम के लिए जारी गाइडलाइन्स
उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ एडमिट कार्ड की एक प्रिंट कॉपी साथ रखनी होगी।
सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक ऑफिशियल पहचान पत्र भी केंद्र पर लेकर जाना होगा।
परीक्षा के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से कमरे में संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा हॉल के अंदर एक साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन ले जाने की अनुमति है।
मोबाइल फोन आदि किसी भी सामान को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।