nigamratejob-logo

JEE Mains Result 2023 Toppers List: जेईई मेन्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट हुआ जारी, 43 स्टूडेंट्स को मिले 100 प्रतिशत नंबर, देखें टॉपर्स की लिस्ट

29 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. 
 | 
जेईई मेन्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट हुआ जारी

JEE Mains Result 2023 Toppers List: 29 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स्स 2023 सेशन-2 का रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. 

टॉपर्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की गई है. सेशन-2 में कुल 43 उम्मीदवारों ने 100% पर्सेंटाइल स्कोर किया. 

जेईई मेन्स 2023 के टॉपर्स की लिस्ट में छात्रों की नाम-वार सूची शामिल है. जिन्होंने IIT JEE मेन्स परीक्षा 2023 में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

बीई/बीटेक पेपर-1 के टॉप 10 स्टूडेंट्स के नाम और राज्य-
1 सिंगराजू वेंकट कौंडिन्य (तेलंगाना) 100
2 कल्लाकुरी सैनध श्रीमंत (आंध्र प्रदेश) 100
3 इशान खंडेलवाल (राजस्थान) 100
4 देशांक प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश) 100
5 निपुण गोयल (उत्तर प्रदेश) 100
6 आलम सुजय (तेलंगाना) 100
7 वाविलला चिदविलास रेड्डी (तेलंगाना) 100
8 बिक्कीना अभिनव चौधरी (तेलंगाना) 100
9 सुथार हर्षुल संजयभाई (गुजरात) 100
10 अभिनीत मजेटी (तेलंगाना) 100

जेईई मेन्स टॉपर्स लिस्ट 2023 - 100 एनटीए स्कोर
1 अभिनीत मजेटी 100
2 अमोघ जालान 100
3 अपूर्वा समोता 100
4 आशिक स्टेनी 100
5 बिकिना अभिनव चौधरी 100
6 देशांक प्रताप सिंह 100
7 ध्रुव संजय जैन 100
8 ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे 100
9 दुग्गीनेनी वेंकट युगेश 100
10 गुलशन कुमार 100

JEE Main Result 2023: ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड
1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2: होमपेज पर जेईई मेन रिजल्ट 2023 सेशन 2 के लिंक पर क्लिक करें.
3: अपना जेईई मेन रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्‍स दर्ज करें.
4: आपका जेईई मेन स्‍कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
5: अपने स्‍कोरकार्ड का प्रिंट आउट लेकर भी अपने पास रख लें.


जेईई मेन रिजल्ट BE और BTech पेपर के लिए घोषित किया गया है. NTA ने उम्मीदवारों के लिए जेईई मेन 2023 फाइनल आंसर की भी जारी की है. 

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 06 से 15 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 9.4 लाख उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. 

कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी