Junior Storekeeper Recruitment : जूनियर स्टोरकीपर सहित इन पदों पर होने जा रही है भर्ती, इस तिथि से शुरु हो रही आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स
Junior Storekeeper Recruitment: नौकरी का इन्तजार कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के क्रय एवं भंडारण निदेशालय द्वारा ग्रुप सी पदों के अंतर्गत जूनियर पर्चेज असिस्टेंट / जूनियर स्टोरकीपर के 65 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जिनके लिए 22 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो रही है। इन पदों पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों की तैनाती मुंबई और देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना अवश्य देखे।
आवेदन सम्बंधित तिथियां
आवेदन की शुरुआती तारीख : 22 अप्रैल 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 मई 2023
क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
जूनियर पर्चेज असिस्टेंट / जूनियर स्टोरकीपर पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
क्या है आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानि उम्मीदवारों का जन्म 15 मई 1996 से 15 मई 2005 के बीच हुआ होना चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ये है एप्लीकेशन फीस
आवेदन करते समय 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, भूतपूर्व कर्मचारी और दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है।
पदों के ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट dpsdae.formflix.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करें।