Non Teaching Recruitment: विश्वविद्यालय में निकली डिप्टी रजिस्ट्रार सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, क्या है योग्यता, जान लें पूरी डिटेल्स
Non Teaching Recruitment: नौकरी करने वालो के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया ने नॉन टीचिंग के डिप्टी रजिस्ट्रार सहित विभिन्न पदों के भर्ती निकाली है।
जामिया की ओर से जारी नॉन टीचिंग भर्ती विज्ञापन के अनुसार, डिप्टी रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर सहित 241 पदों पर भर्ती होगी।
इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2023 है। अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखे।
क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों का पीजी डिग्री/बैचलर/12वीं पास/बीई/बीटेक कंप्यूटर साइंस में किया होना चाहिए।
पदों का विवरण
डिप्टी रजिस्ट्रार-2 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार-4 पद
सेक्शन ऑफिसर-4 पद
असिस्टेंट-6 पद
अपर डिवीजन क्लर्क-10 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क-70 पद
एमटीएस-60 पद
प्राइवेट सेक्रेटरी-1 पद
पर्सनल असिस्टेंट-8 पद
स्टेनोग्राफर-19 पद
लैंड रिकॉर्ड सुपरिंटेंडेंट-1 पद
लैंड रिकॉर्ड कीपर-1 पद
प्रोफेशनल असिस्टेंट-1 पद
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट-8 पद
असिस्टेंट कंजरर्वेशनिस्ट-1 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट-3 पद
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट-1 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट-1 पद
प्रोग्रामर-1 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट-11 पद
टेक्निकल असिस्टेंट-6 पद
लैब असिस्टेंट-4 पद
लैब अटेंडेंट-2 पद
सीनियर स्टेटिकल असिस्टेंट-1 पद
कुक-1 पद
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सिविल-1 पद
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल-1 पद
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-1 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल-6 पद
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन-1 पद
स्पोर्ट्स कोच-1 पद
इंस्ट्रक्टर, ऊर्दू करेस्पॉन्डेंट कोर्स-1 पद
इवैल्यूएटर ऊर्दू करेस्पॉन्डेंट कोर्स- 1 पद
पदों के लिए कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए भर्ती और पदोन्नति (गैर-शिक्षण) अनुभाग, दूसरी मंजिल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली -110025 में तय पैटर्न में आवेदन कर सकते हैं।