NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में निकली इतने पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम होगा सिलेक्शन; आज ही जान लें कैसे करें अप्लाई

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मैकेनिकल, केमिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन और सिविल विषयों में कार्यकारी प्रशिक्षुओं के पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 26 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 41 वर्ष है। आवेदन के लिए उम्मीदवार एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एनपीसीआईएल भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। जैसा कि एनपीसीआईएल भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना में उल्लेख किया गया है, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
इस प्रकार है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बता दें कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेंड में बीई या फिर बीटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा गेट क्वालिफाईड होना जरूरी है।
इतनी मिलेगी सैलरी
भर्ती प्रोसेस में जो उम्मीदवार सिलेक्ट होंगे उन्हें हर महीने 56 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन 5 से 17 जून तक आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा नहीं देनी होगी।
आवेदन के लिए इतनी है फीस
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 500 रुपए
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला आवेदकों को फीस के भुगतान से छूट मिलेगी।