nigamratejob-logo

Nursing Officer Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर के 1276 पदों पर होने जा रही भर्ती, इतने हजार मिलेगा वेतन, जानें डिटेल्स

बी.एससी.नर्सिंग पास उम्मीदवारों  के लिए नौकरी पाने का सुनहरा  मौका आया है। 
 | 
nursing officer,nursing officer classes,nursing officer vacancy,nursing officer vacancy 2023,nursing officer syllabus,upums nursing officer recruitment 2023,aiims nursing officer vacancy,upums uttar pradesh nursing officer,nursing,nursing officer vacancy 2022,staff nurse recruitment,nursing live classes,rajasthan nursing officer vacancy 2023,nursing vacancy,nursing officer recruitment 2022,up nursing officer recruitment 2023,nursing officer 2022

Nursing Officer Recruitment: बी.एससी.नर्सिंग पास उम्मीदवारों  के लिए नौकरी पाने का सुनहरा  मौका आया है। 

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 1276 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

इन पदों के लिए आवेदन 28 जून से शुरू होकर  31 जुलाई तक तय की गई है।


क्या है एप्लीकेशन फीस

सामान्य : 1,000 रुपये

आरक्षित श्रेणी : 600 रुपये


क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

भारतीय नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी.नर्सिंग की डिग्री।
राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी।
न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में काम का दो साल का अनुभव।


आयु सीमा 

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय है। वहीं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

 आरक्षित श्रेणी के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।


ये मिलेगी सैलरी

44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये प्रतिमाह।


क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।

 सामान्य श्रेणी के अंतर्गत सभी पदों के लिए सीबीटी में पास होने की न्यूनतम योग्यता 50% और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 45% है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी