nigamratejob-logo

एलएलबी पास के लिए नौकरी पाने का मौका, जूनियर लीगल ऑफिसर पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

 | 
एलएलबी पास के लिए नौकरी पाने का मौका, जूनियर लीगल ऑफिसर पदों पर  होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Junior Legal Officer: एलएलबी पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका है।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने  जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 140 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनमें नॉन टीएसपी के 134 पद और टीएसपी के 6 पदों पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

ऐसे में भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 9 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इसके बाद इसी साल अक्टूबर रिटन टेस्ट प्रस्तावित है।


क्या मिलेगी सैलरी

भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 33 हजार 800 रुपए से लेकर 1 लाख 6 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।


क्या रहेगी सिलेक्शन प्रोसेस

RPSC द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। टेस्ट में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। 

इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

 इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

क्या है योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ से ग्रेजुएट (एलएलबी) होना चाहिए।


क्या है आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में 21 साल से अधिकतम 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। 

उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान की जाएगी। 

 आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।


यह रहेगा परीक्षा शुल्क

सामान्य और  राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 600 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के लिए 400 रुपए।


पदों के लिए ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको JLO Vacancy 2023 पर क्लिक करना है।

इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी