PGIMER Chandigarh: चंडीगढ़ PGI में होगी 206 पदों पर भर्ती, इस तारीख तक करें आनलाइन आवेदन
PGIMER Chandigarh Vacancy 2023: चंडीगढ़ PGI में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है।पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ ने ग्रुप A, B और C के 206 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
PGIMER चंडीगढ़ ने अभ्यर्थियों से केवल ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य व इच्छुक हों वे PGIMER ग्रुप A, B और C कैडर के पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आयोग अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि पदवार योग्यता व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
आवेदन प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 15 जून 2023। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 13 जुलाई 2023
आयु सीमा: PGIMER भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन योग्यता
अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक या परास्नातक डिग्री होनी चाहिए। यह डिग्री किसी मान्यता बोर्ड विश्वविद्यालय या शैक्षिक संस्थान से इश्यू होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रुप C के पदों के लिए 10वीं/ ITI/ डिग्री / पीजी डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते है।
आवेदन शुल्क : सामान्य के लिए 1500 रुपए। एससी, एसटी व ओबीसी के लिए 800 रुपए। जबकि दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
आनलाइन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट
Pgimer.edu.in