Physical test postpone of Group-C: हरियाणा में भारी बारिश के चलते ग्रुप-C का फिजिकल टेस्ट हुआ पोस्टपोन, मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट जारी, नेशनल हाईवे-152 पूरी तरह बंद
Physical test postpone of Group-C: हरियाणा में नौकरी करने वालो के लिए बुरी खबर आई है। हरियाणा में पिछले 3 दिन से लगातार भारी बारिश होने के चलते हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक माप परीक्षण (PMT) को पोस्टपोन कर दिया है। वही जिसको देखते हुए प्रदेश के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें की प्रदेश में पिछले 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 764% अधिक है। इससे प्रदेश की 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। घग्गर और यमुना नदी ओवरफ्लो चल रही है। वही आने वाले दिनों में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के चलते अनहोनी न हो इसके लिए प्रसासन ने नेशनल हाईवे-152 अंबाला-हिसार मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया है। वही 12 जुलाई से ग्रुप-C भर्ती का फिजिकल टेस्ट टाल दिया गया है
हरियाणा के छह जिलों में रेड अलर्ट जारी
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अलगे तीन घंटे में हरियाणा के छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इनमें अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर शामिल हैं।
इसके अलावा मध्यम बारिश के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल, पानीपत और रेवाड़ी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के जिलों में हल्की बाारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
ग्रुप-C पीएमटी परीक्षा हुई पोस्टपोंड
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने बारिश के चलते ग्रुप-C भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक माप परीक्षण (PMT) को पोस्टपोन कर दिया है।
पीएमटी पंचकूला में 12 जुलाई से 27 जुलाई तक होने थे।
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह ने खदरी ने बताया कि जल्द ही नई डेट जारी की जाएगी।
पंचकूला में घग्गर ने किया विकराल रूप धारण
हरियाणा के पंचकूला में घग्गर ने विकराल रूप धारण कर लिया है ।
घग्गर नदी के पार के सेक्टरों के पास से होकर बहने वाली घग्गर नदी का पानी सड़कों पर पहुंचना शुरू हो गया है।
पंचकूला के सेक्टर 24, 25, 26, 27 और 28 के पास घग्गर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
सेक्टर 25 और 26 में हर्बल पार्क पूरी तरह घग्गर नदी में डूब चुका है।
घग्गर नदी किनारे बने हुए कई फुट ऊंचे व्यूप्वाइंट डूबने के कगार पर हैं।
पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे बंद
हरियाणा में पंचकूला-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से हाईवे पर पानी का बहाव तेज हो गया है।
इसमें एक ट्रक भी फंस गया है।
पिछले कुछ घंटों से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
नेशनल हाईवे-152 अंबाला-हिसार मार्ग बंद
अंबाला में बारिश से जलभराव को देखते हुए DC डॉ. शालीन ने नेशनल हाईवे-152 अंबाला-हिसार मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
उन्होंने अपील की कि अंबाला से लुधियाना नेशनल हाईवे-44 को इस समय प्रयोग में न लाएं, क्योंकि बारिश के कारण ये प्रभावित है।
अंबाला DC ने हालात बिगड़ते देख जिले में सेना और NDRF टीम बुला ली है।
नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से यमुनानगर में हथनीकुंड बैराज का जलस्तर 2 लाख क्यूसेक के पार पहुंच गया है।
ऐसे में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 163 गांवों को अलर्ट रहने के आदेश हैं।
सोम नदी का जलस्तर 14,200 क्यूसेक के पार है।
कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होने और सरस्वती नदी के तटबंध टूटने से 30 गांवों की 10 हजार एकड़ से ज्यादा फसल डूब गई है।
पंचकूला के कौशल्या डैम में भी देर रात 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
बारिश के दौरान सड़क पर दृश्यता काफी कम हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।
प्रदेश के इन 8 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा में भी बारिश के अलर्ट को लेकर कुछ जिलों में स्कूलों की छुटि्टयां की गई हैं।
जिसमे अंबाला, यमुनानगर में आज और कल स्कूल बंद रहेंगे। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, फतेहाबाद, सोनीपत, रेवाड़ी में सिर्फ आज स्कूल बंद रखने के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिए हैं।
गुरुग्राम में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है।
हरियाणा में इन हाईवे पर यातायात बाधित
हरियाणा में अत्यधिक बारिश को देखते हुए अंबाला-हिसार नेशनल हाईवे-152 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
अंबाला से लुधियाना जाने वाले नेशनल हाईवे-44 का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह लोगों को दी गई है।
हरियाणा में अब तक मानसूनी बारिश से 3 लोगों की बिजली गिरने और एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है।