Police Constable Recruitment: पुलिस में कॉन्स्टेबल के सात हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन के लिए बचे 3 दिन, जानिए पूरी डिटेल्स
Police Constable Recruitment: पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का आखिरी मौका रहे गया है। मध्य प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत दसवीं और बाहरवीं पास कर चुके उम्मीदवार मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अब केवळ 3 दिन रह गए हैं।
वहीं इसके बाद अगस्त में रिटेन टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
ये मिलेगी सैलरी
भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,500 हजार रुपए से लेकर 62 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
क्या है योग्यता
पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार, जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 8वीं पास होना आवश्यक है।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती में सिलेक्ट होने के लिए रिटेन टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल रूप से फिटनेस टेस्ट देना होगा।
फिजिकल टेस्ट पुरुष उम्मीदवारों के लिए लंबाई सामान्य वर्ग 165 CMS जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी 160 CMS होनी चाहिए। वहीं, सभी महिलाओं के लिए लंबाई 155 CMS होनी चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 41 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।