Posts of Coaches : हरियाणा खेल विभाग में कोच के पदों के लिए किए गए आवेदन आमंत्रित, जानिए कब तक और कैसे कर सकते हैं आवेदन
Posts of Coaches : हरियाणा खेल विभाग में विभिन्न खेलों के हेड कोच पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पद हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल,2023 है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत हॉकी, टाई कमांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक्स, स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग आदि के हेड कोच के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी के साथ स्पोर्ट्स साइकोथैरेपिस्ट, न्यूट्रीनिस्ट, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग एक्सपर्ट आदि के आवेदन आमंत्रित भी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक योग्य आवेदक ऑनलाइन मोड के माध्यम से दिए गए पदों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन करने का लिंक व पदों से जुड़ी अन्य जानकारी https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर उपलब्ध है।