nigamratejob-logo

Railway Apprentice Recruitment: युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, रेलवे में निकली अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकली है।
 | 
railway apprentice 2023,railway apprentice,railway latest apprentice 2023,western railway apprentice 2023,railway rrc wr apprentice recruitment 2023,western railway apprentice recruitment 2023,western railway apprentice new bharti 2023,railway rrc wr apprentice vacancy 2023,railway recruitment 2023,iti pass railway apprentice 2023,iti latest railway apprentice 2023,railway secr apprentice online form 2023,railway apprentice vacancy 2023

Railway Apprentice Recruitment: युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका आया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली की ओर से अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकली है।   इसके माध्यम से अप्रेंटिसशिप के 904 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आपको बता दें की  आरआरसी की ओर सेआवेदन प्रोसेस शुरू की जा चुकी है। उम्मीदवार साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 अगस्त तय की गई है।


क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी।
NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।


आयु सीमा 

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 वर्ष से ज्यादा न हो। 

उम्र की गिनती 2 अगस्त 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट रेलवे के नियमानुसार प्रदान की जाएगी।


क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती में सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिकुलेशन में प्राप्त प्रतिशत अंक और आईटीआई में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

 किन्हीं दो उम्मीदवारों को बराबर मार्क्स मिलने पर अधिकतम आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी