nigamratejob-logo

पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन, जाने पूरी डिटेल

 | 
पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती


12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर 20 जुलाई तक  आवेदन कर सकते है। 

इस भर्ती के माध्यम से कुल 21 हजार 391 कॉन्स्टेबल के पदों को भरा जाएगा।  बता दें कि उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भर्ती से  जुड़ी अधिक जानकारी 
जनरल - 8556
ईडब्ल्यूएस - 2140
अनुसूचित जाति - 3400
अनुसूचित जनजाति - 228
ईबीसी - 3842
ईसा पूर्व - 2570
बीसी महिला - 655

योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत उम्मीदवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम अंकों के साथ पास होना जरुरी है।

फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता
पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए।
महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी आवश्यक है, चाहे महिला किसी भी वर्ग की हो।
अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होना जरुरी है।
अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होनी आवश्यक है।
सामान्य एवं पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुला कर 86 सेमी होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी व फुला कर 84 सेमी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 
रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

रिटन टेस्ट 100 नंबर का होगा। जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट में 30% से कम अंक लाने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे

आयु सीमा

सभी महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
सामान्य वर्ग के महिलाओं और पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए।
पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क 

बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के हों उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 675 रुपए फीस देनी होगी।

जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग कोटि की महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर उम्मीदवार को आवेदन के लिए 180 रुपए फीस देनी होगी।

फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद बिहार पुलिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी