8720 पदों पर शिक्षको के लिए निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जाने पूरी डिटेल्स
शिक्षक विभाग में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बड़ी खाबे सामने आई हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन भर्ती के माध्यम से कुल 8720 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से राज्य के शिक्षा और आदिवासी विभाग में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2023 से शुरू होकर 6 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथ्स, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सोशियोलॉजी, कॉमर्स, एग्रीकल्चर और होम साइंस सहित कई विषयों के लिए भर्ती की जाएगी।
कुल पदों की संख्या : 8720
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख : 18 मई 2023
आवेदन की आखिरी तारीख : 06 जून 2023
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा : 21 वर्ष
सामान्य पुरुष : 40 वर्ष
महिला और अन्य कैटेगरी : 45 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम द्वारा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
उम्मीदवार को आवेदनकरने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।