HSSC Group D के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
HSSC Group D : हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर भर्ती पोर्टल को तैयार कर लिया गया है और आज से नए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहें हैं। जो युवा नए सिरे से आवेदन करना चाहते हैं, वो इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वहीं, जो भी उम्मीदवार पहले से इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए हैं, उनको दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा।
साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय किसी भी उम्मीदवारों के फॉर्म में गलती हो गई है, तो वे अपने फॉर्म सुधार भी सकते हैं। दरअसल, ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले से ही 10.54 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल खदरी ने अनुमान जाहिर करते हुए कहा है कि 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार और इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
वहीं ग्रुप डी परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा का आयोजन अगस्त या सितंबर महीने में होगा।
यहां करें रजिस्ट्रेशन
https://onetimeregn.haryana.gov.in/eforms/login.aspx
ऐसे आएगा पेपर
विषय प्रश्न नंबर
सामान्य ज्ञान + कंप्यूटर 15 (11+4) 14.25
तर्क 15 14.25
गणित 15 14.25
अंग्रेजी 15 14.25
हिंदी 15 14.25
हरियाणा जीके 25 23.75
कुल 100 95