nigamratejob-logo

Sarkari Naukri 2023: बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

 | 
ibps bharti

Sarkari Naukri 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इच्छुक और पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आईबीपीएस क्लर्क आवेदन प्रक्रिया आज 1 जुलाई से शुरू हो गई है और 21 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार वास्तव में आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट से विज्ञापन देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आवेदक दो राउंड यानी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. वेबसाइट पर आवेदन लिंक सक्रिय होने पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यह जानने के लिए वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान देश भर के अलग अलग बैंकों में क्लर्क की कुल 6030 वैकेंसी भरने के लिए चलाया जा रहा है.

आयु सीमा

कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 02.07.1995 से पहले और 01.07.2003 (दोनों तारीख शामिल) के बाद नहीं होना चाहिए.

योग्यता

आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास एक वैध मार्कशीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए कि वे रजिस्ट्रेशन के दिन ग्रेजुएट हैं और उनके ग्रेजुएशन में प्राप्त नंबरों का प्रतिशत दर्शाया जाना चाहिए.

ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन जरूर देख लें. 

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर click on 'Click here to apply Online for 'CRP Clerk-XIII' का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • अब 'Click here for new registration' पर क्लिक करें.
  • अब आपको वहां मांगी गई जरूरी डिटेल भरनी हैं और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. 
  • ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करें, डिटेल चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
  • अब अपने फाइनल भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले लें. 

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी