Sarkari Naukri: जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के आवेदन के बचे केवल 2 दिन, क्या है योग्यता, जानें पूरी डिटेल
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के 200 पदों पर भर्ती निकली है।
जिन युवाओं की टाइपिंग स्पीड अच्छी है उनके लिए यह सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। आवेदन के लिए केवल २ दिन रह गई हैं।
इसलिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट्स nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही उनके पास कंप्यूटर पर इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
आयु सीमा
अधिकतम आयु 27 साल
वहीं आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
एनटीए द्वारा हिंदी/अंग्रेजी रूप में आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी। सीबीटी के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या कुल रिक्त पदों से दस गुना रखते हुए लिस्ट तैयार की जाएगी।
टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होगा, जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग, OBC और EWS के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि SC,ST और महिलाओं के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि PWBD उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
जाने कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद यहां होम पेज पर 'इग्नू रिक्रूटमेंट' लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी डिटेल्स दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें।
एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लीजिए।