Scientific Assistant Recruitment ; वैज्ञानिक सहायक सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कब तक करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
Scientific Assistant Recruitment : सरकारी नौकरी करने वालों के लिए सूचना आई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार ने 92 पदों की भर्ती निकली है।
जिसके तहत तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, लाइब्रेरी सहायक, तकनीशियन और ड्राफ्ट्समैन आदि पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई थी जो 16 मई तक चलेगी।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, shar.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 1 अप्लाई कर सकते हैं।
पद अनुसार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन : 12 वीं पास होने के साथ-साथ वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त।
वैज्ञानिक सहायक : ग्रेजुएशन की डिग्री।
तकनीकी सहायक : वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानि 16 मई को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
क्या होगी एप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750/500 रुपये (पदों के अनुसार अलग-अलग) फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें।