nigamratejob-logo

हरियाणा के झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट की पहली पोस्टिंग हुई, IPS बी सथीश बालन होंगे पहले पुलिस आयुक्त

 | 
हरियाणा के झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट की पहली पोस्टिंग हुई, IPS बी सथीश बालन होंगे पहले पुलिस आयुक्त

हरियाणा के झज्जर जिले को कमिश्नरेट बनाने की अधिसूचना जारी होने के साथ ही यहां पर सरकार ने कमिश्नर ऑफ पुलिस की तैनाती भी कर दी है। कमिश्नर ऑफ पुलिस सोनीपत को झज्जर जिले का पहला कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

वही एसपी डॉ. अर्पित जैन को डीसीपी बनाया गया है। उनको डीसीपी झज्जर और डीसीपी हेडक्वार्टर का चार्ज भी दिया गया है। इसके अलावा आईपीएस मयंक मिश्रा को डीसीपी बहादुरगढ़ लगाया गया है।

गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शनिवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा के बजट सत्र में झज्जर को पुलिस कमिश्नरी का दर्जा देने की घोषणा की थी, जिस पर काम शुरू हो गया है। 

सोमवार से झज्जर में पुलिस कमिश्नरेट के रूप में काम शुरू हो जाएगा। एनसीआर में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत में पहले से ही पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली चल रही है।
ये होंगे मुख्य पद
कमिश्नर ऑफ पुलिस-एक
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस-3
सहायक जिला ऑटोर्नी-4
सेक्शन ऑफिसर-1
अधीक्षक-1
उप अधीक्षक -1
पीए-1
सहायक-6
क्लर्क-4
सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर-5
जूनियर प्रोग्रामर डाटा अनालिस्ट-1
इंस्पेक्टर एस्टेब्लिशमेंट-3
एसआई (सहायक मुख्य क्लर्क)-7
एएसआई इंग्लिश ब्रांच-9
हेड कांस्टेबल इंग्लिश ब्रांच-3
कांस्टेबल इंग्लिश ब्रांच-6
एसआई अकाउंटेंट-1
एएसआई असिस्टेंट अकाउंटेंट-1
हेड कांस्टेबल एकाउंट्स -3
कांस्टेबल एकाउंट्स-8
एसआई (रीडर सीपी)-1
एएसआई सहायक रीडर सीपी/जेसीपी-1
कांस्टेबल कंप्यूटर ऑपरेटर-1
ड्राइवर कांस्टेबल-32
पीएसओ कांस्टेबल-21

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी