nigamratejob-logo

हरियाणा CET ग्रुप C में बहुत जल्द 31998 पदों पर होगी भर्ती, फटाफट देखिए लेटेस्ट अपडेट

GROUP C  की वैकेंसी में शामिल होंगे स्पोर्ट्स कोटे के पद
 | 
haryana cet last date to apply 2023, haryana cet notification pdf, haryana cet group c post list, cet haryana, cet haryana 2023 application form date, cet haryana 2023 syllabus, haryana cet login, haryana cet group d post list, haryana cet vacancy 2023, haryana cet result 2023, haryana cet result 2023 hindi, haryana cet result, haryana cet 2023, haryana cet admit card, haryana cet registration, haryana cet result 2022, haryana cet login, and haryana cet exam date 2022"><met

GROUP C  की वैकेंसी में शामिल होंगे स्पोर्ट्स कोटे के पद

जिस Portal के बनने की प्रतीक्षा लगभग पिछले 1 महीने से हो रही थी अब वह बिल्कुल तैयार हो चुका है. आपको बता दें कि अब ग्रुप सी की Vacancy में 4 विभागों के Sports कोटे के नए पद भी शामिल होंगे. इन विभागों को कहा गया है कि वह शीघ्र से शीघ्र पदों का ब्यौरा तैयार करें तथा इसे आयोग तक पहुंचाएं.  

 जब चारों विभाग अपनी खेल कोटे की सीटों का ब्यौरा भेज देंगे तो उनको ग्रुप सी के पदों में जोड़कर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

15 दिन के लिए खोला जाएगा पोर्टल

अब तक विभिन्न विभागों ने ग्रुप सी के लिए 31998 पदों का ब्यौरा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक, 4 विभागों की सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. जल्द ही, आयोग के पास ब्यौरा पहुंच जाएगा. 

इसके बाद 31998 पदों में नए पदों को भी जोड़ा जाएगा. यह सब होने के बाद 15 दिन के लिए पोर्टल को Open किया जाएगा. जिस पर उम्मीदवार Category एवं वेकेंसी वाइज आवेदन कर सकेंगे.

जारी किया जा चुका है परीक्षा का शेड्यूल

जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षाओं का Schedule पहले ही जारी किया जा चुका है. शेड्यूल के अनुसार लिखित परीक्षा 1 May से शुरू हो जाएंगी. अतः जब CET पास युवा इन पदों पर आवेदन कर देंगे तो इसके बाद मई में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

लिखित परीक्षा के लिए आयोग पहले से ही करनाल या कुरुक्षेत्र में Center बनाने का फैसला ले चुका है. यह लिखित परीक्षाएं मई से शुरू होकर जुलाई तक चलेंगी. इसके बाद पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत होगी.

HCS परीक्षा के कारण हो सकता है बदलाव

आयोग के चेयरमैन का कहना है कि यदि चार विभागों के खेल कोटे के खाली पदों का ब्यौरा बाद में आता तो इससे इन पदों के लिए अलग से भर्ती प्रक्रिया आयोजित करनी पड़ती, अब इन पदों को मिलाकर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. मई में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)  की तरफ से HCS की परीक्षा आयोजित की जानी है,

 इसलिए परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा में किसी तरह का परिवर्तन करना पड़ा तो यह किया जाएगा.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी