nigamratejob-logo

Rampal Maharaj: सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल महाराज को करौंथा कांड में कोर्ट ने किया बरी

 | 
rampal maharaj

रोहतक करौंथा कांड में आया फैसला

रामपाल को किया बरी, 16 साल पहले हुआ खूनी टकराव

एक की मौत, 59 लोग हुए थे घायल

Rampal Maharaj: हरियाणा के रोहतक में करीब 16 साल पहले हुए करौंथा कांड में अदालत मंगलवार को फैसला सुनाया। जिसमें सतलोक आश्रम करौंथा के संचालक रामपाल को बरी कर दिया। हालांकि जिसको लेकर गवाही की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। हत्या, जानलेवा हमला करने व विभिन्न अन्य धाराओं के तहत दर्ज केस में सतलोक आश्रम करौंथा के संचालक रामपाल सहित 33 लोग नामजद हैं।

रामपाल को किया बरी

वकील पीयूष गक्खड़ ने बताया कि करौंथा कांड में गवाही की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाया गया है। अदालत ने रामपाल को बरी कर दिया।

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी