nigamratejob-logo

नारनौल नेशनल हाईवे 152D पर चल रहे धरना प्रदर्शन पर किसानो का पूर्ण समर्थन करने पहुंचे ये लोग, जाने आप भी

 | 
नारनौल नेशनल हाईवे

नेशनल हाईवे 152d पर कट की मांग को लेकर जारी धरने के समर्थन में मंगलवार को केंद्रीय श्रमिक संगठन के जिला प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर सुबह सिंह व जिला कमेटी के सुरेश चंद नगली, वीर सिंह, सत्यवान, कंवर सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया।

इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए मास्टर सुबह सिंह ने NHAI के उच्च अधिकारियों में प्रशासन से 15 से 20 गांव की वाजिब सहूलियत को देखते हुए ग्रामीणों की कट की मांग को स्वीकार करने की मांग की है। 

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बेहद अफसोसजनक और  पीड़ादायक बात है कि जिन किसानों ने अपनी जमीन कौड़ियों के भाव 28 लाख रुपए प्रति एकड़ में आवागमन की सुविधा के लिए दे दी, आज उन्हीं किसानों व ग्रामीणों को एक नाम मात्र के कट के लिए हाड़ कंपा देने वाली ठंडी रातों में धरने पर बैठना पड़ रहा है। यह किसानों के साथ नाइंसाफी है. उन्होंने कहा कि NHAI अपनी हठधर्मिता छोड़ कर किसानों में ग्रामीण के लिए कट छोड़ने की मांग को स्वीकार करें.

सरकारी योजनाएं

सक्सेस स्टोरी